राशन लेने गए आदिवासी युवक को डीलर ने पीटा, टूटी अंगुली

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन कम दिए जाने समेत।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:09 AM (IST)
राशन लेने गए आदिवासी युवक को डीलर ने पीटा, टूटी अंगुली
राशन लेने गए आदिवासी युवक को डीलर ने पीटा, टूटी अंगुली

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन कम दिए जाने समेत अन्य मामले हमेशा प्रकाश में आते रहे हैं। बुधवार को चंदवा के एक राशन डीलर द्वारा राशन दिए बिना कार्ड पर चढ़ाए जाने का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की। आदिवासी युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राशन कार्ड में सितंबर माह का राशन मांगा। राशन डीलर द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई। इससे उसके हाथ की एक अंगुली टूट गई। इस संबंध में भुग्तभोगी हीरालाल उरांव ने चंदवा थाना को आवेदन देकर बताया है कि बुधवार को वह अपने राशन डीलर मो. इस्लाम (तिलैयाटाड़) के पास राशन लेने गया था। डीलर किसी बात पर डीलर बिगड़ गए। नोकझोंक के बाद डीलर और उसके बेटे ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते और भद्दी-भद्दी गालियां देते उसकी पिटाई कर दी। उसके बेटे ने भी डंडे से उसकी पिटाई की। उनकी पिटाई से उसकी एक अंगुली में चोट आ गई। चंदवा सीएचसी में इलाज के दौरान स्पष्ट हुआ कि उसकी अंगुली टूटा हुई है। युवक ने सितंबर माह में डीलर द्वारा राशन दिए बिना ही राशन कार्ड में चढ़ा देने का भी आरोप लगाया। युवक ने बताया कि उसे अगस्त तक का ही राशन मिला है जबकि कार्ड में सितंबर तक का चढ़ा दिया गया है जिसे मांगने के कारण ही विवाद हुआ।

जांच टीम गठित कर होगी कार्रवाई: प्रभारी एमओ अरविद कुमार ने कहा कि जांच टीम गठन कर मामले की जानकारी ली जाएगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। यदि डीलर दोषी पाया गया तो कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

chat bot
आपका साथी