जिले से एक साथ 17 कोरोना मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

लातेहार जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:35 PM (IST)
जिले से एक साथ 17 कोरोना मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
जिले से एक साथ 17 कोरोना मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

जागरण संवाददाता, लातेहार : लातेहार जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुभ दिन साबित हुआ है। मंगलवार को एक साथ कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके 17 मरीजों को सिविल सर्जन डॉ. संतोष श्रीवास्तव व परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग द्वारा गिफ्ट ,मास्क, सैनिटाइजर एवं राशन इत्यादि प्रदान कर राजहार स्थित कोविड केयर सेंटर से विदाई दी गई। 17 मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर होम क्वारंटाइन में रहने समेत अन्य कई निर्देश भी दिया गया। सीएस डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि आज आप सभी 17 लोग कोरोना से जंग में जीत गए हैं जो लातेहार जिले के लिए काफी हर्ष का विषय है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। सिविल सर्जन डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 51कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 30 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि शेष 21मरीजों का कोविड केयर सेंटर राजहर में ईलाज किया जा रहा था। जिसमें मंगलवार को एक साथ 17 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। वहीं कोविद सेंटर में 4 मरीज शेष बचे हुए है। इस मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरेन्द्रचंद्र महतो, स्वास्थ्य विभाग के डाटा मैनेजर वेद प्रकाश समेत अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।

ताली बजाकर बढ़ाया उत्साह:

कोरोना संक्रमित मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने एवं उन्हें घर भेजने से पूर्व सीएस डा. संतोष श्रीवास्तव एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजा कर उनका उत्साह बढ़ाया एवं सभी को होम क्वारंटाइन में रहने समेत कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी