दिव्यांग महिला ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

प्रखंड के परसाही (कामता) निवासी दिव्यांग कौशल्या कुमारी ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 06:18 AM (IST)
दिव्यांग महिला ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
दिव्यांग महिला ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

संवाद सूत्र, चंदवा: प्रखंड के परसाही (कामता) निवासी दिव्यांग कौशल्या कुमारी (पिता परमेश्वर महतो) ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। दिव्यांग महिला ने उपायुक्त, एसपी लातेहार को आवेदन देकर कहा है कि इंटर की परीक्षा के बाद उसके आंख की रौशनी पूरी तरह चली गई। उसके दिव्यांगता प्रमाण पत्र (90 प्रतिशत) के आधार पर बादुर बगीचा निवासी अंबरीश पांडेय ने वर्ष 2016 में जन वितरण प्रणाली की दुकान दिलाने का भरोसा दिलाया। वे और उसके परिजन उनकी बातों में आ गए। दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर अंबरीश पांडेय और उसके एक सहयोगी ने मिलकर उससे 77 हजार रूपये ठग लिए। अब जब वह पैसे की मांग करती है तो डरा-धमका और गाली-गालौज कर उसके परिजनों को भेज देते हैं। दिव्यांग महिला के पिता ने बताया कि डीसी और एसपी के अलावा स्थानीय प्रशासन को इसकी प्रतिलिपि भेजकर न्याय की गुहार लगाई गई है ।

chat bot
आपका साथी