स्वच्छ,निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ

लातेहार : जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 05:59 PM (IST)
स्वच्छ,निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ
स्वच्छ,निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ

लातेहार : जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राजीव कुमार ने शिरकत की। स्वीप कार्यक्रम को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आपका एक वोट काफी कीमती है आप सभी अपने वोट का प्रयोग जरूर करें और स्वच्छ,निष्पक्ष एवं मजबूत सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। लोकतंत्र की मजबूती को लेकर मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। उपायुक्त राजीव कुमार ने सभी स्वच्छ,निष्पक्ष एवं मजबूत सरकार के निर्माण को लेकर शपथ दिलाई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक ने कहा कि मतदान आपकी पहचान है। उन्होंने कहा कि आप अपने मतों का प्रयोग कर सशक्त सरकार निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस मौके पर जिप सदस्य विनोद उरांव,जिला कल्याण पदधिकारी रमेश चौबे,एनडीसी दिलीप महतो,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, उमेश कुमार,कलंदर आजाद,आइटी मैनेजर तनवीर तनवीर हुसैन,राजेश प्रसाद,प्रवीण मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी