हेलमेट और मास्क नहीं पहनने वालों का काटा गया चालान

लातेहार उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:14 PM (IST)
हेलमेट और मास्क नहीं पहनने वालों का काटा गया चालान
हेलमेट और मास्क नहीं पहनने वालों का काटा गया चालान

संवाद सूत्र, चंदवा: लातेहार उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग की टीम द्वारा वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। शुक्रवार को मोटरयान निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा के पीआइयू सदस्यों एवं पुलिस बल द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए गए मोटर जागरूकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल वाहन चालकों को मास्क लगाना और हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान उन्हें बताया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता आवश्यक है। हेलमेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को संक्रमण का खतरा कम रहता है। यात्रा के दौरान यदि कोई व्यक्ति पास से गुजरते समय छींकता अथवा खांसता है तो हेलमेट पहनने से चालक सुरक्षित बच जाता है। शुक्रवार को चंदवा थाना के बाहर वाहन जांच के दौरान 25 वाहनों की जांच की गई। हेलमेट पहने बिना वाहन चलाने वाले 10 वाहन चालकों में कुल 10 हजार रुपये का चालान काटा गया।

chat bot
आपका साथी