जांच कमेटी ने गारू रेफरल अस्पताल में की जांच, डीसी को मिलेगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता लातेहार दैनिक जागरण में 6 मई के अंक में गुजर गए पांच महीने अस्पताल मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:20 PM (IST)
जांच कमेटी ने गारू रेफरल अस्पताल में की जांच, डीसी को मिलेगी रिपोर्ट
जांच कमेटी ने गारू रेफरल अस्पताल में की जांच, डीसी को मिलेगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, लातेहार : दैनिक जागरण में 6 मई के अंक में गुजर गए पांच महीने ,अस्पताल में पड़े रहे एकत्र किए गए सैंपल के शीर्षक से फ्रंट पेज में खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन रेस हो गया। लातेहार उपायुक्त अबू इमरान ने महुआडांड़ एसडीएम नित निखिल सुरीन को जांच कर रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया। इस पूरे मामले की जांच करने महुआडांड़ एसडीएम नित निखिल सुरीन गुरुवार को रेफरल अस्पताल गारू पहुंचे। जिसमें उन्होंने अस्पताल परिसर के जांच के दौरान सैंपल गायब पाया गया। इस पूरे मामले की जानकारी के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत से पूछताछ किया गया और संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई। इस संबंध में एसडीएम नित निखिल सुरीन ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों का पता चल पाएगा। दोषी पाए जाने वाले कर्मियों को किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्सा जाएगा। वहीं मीडिया कर्मियों ने एसडीएम नित निखिल सुरीन से पूछा कि फोटो व वीडियो में साफ दिखाई दे रहा सैंपल अचानक जांच के दिन कहां गायब है? इस संबंध में एसडीम ने कुछ भी बताने से असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर रिपोर्ट डीसी को सौंप दी जाएगी। वहीं एसडीओ के द्वारा सभी एमपीडब्ल्यू से कोरोना सैंपल की पूरी रिपोर्ट की मांग की गई। इधर इस पूरे मामले का खुलासा करने वाले एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार ने बताया कि मैं इस मामले की जब से खुलासा किया हूं। तब मेरे उपर अस्पताल प्रबंधन की ओर से हमेशा दबाव बनाया जा रहा है? और नौकरी खा जाने की बात कही जा रही है? जिसके कारण मैं काफी भयभीत हूं। इधर विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है? कि जांच होने के दिन ही सुबह में गारू रेफरल अस्पताल के ही एम्बुलेंस में ट्रू नेट किट भर कर कहीं बाहर ले जाया जा रहा है? इस मौके पर सीओ सह बीडीओ शंभू राम ,गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, अनुमंडल कार्यालय अधीक्षक भागीरथी राम, अंचल निरीक्षक दुखन राम, एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी