शहर में हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग

लातेहार : जिला मुख्यालय के बानपुर स्थित नरेश प्रसाद के घर में मंगलवार की रात असंतुलित होकर हाइवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 05:10 PM (IST)
शहर में हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग
शहर में हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग

लातेहार : जिला मुख्यालय के बानपुर स्थित नरेश प्रसाद के घर में मंगलवार की रात असंतुलित होकर हाइवा जेएच 03 के 1219 पलटने से घर के परिवार बाल-बाल बच गए। इस दौरान घर की दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा डीही मुरुप में बन रही सड़क में हाइवा गिट्टी लेकर जा रहा था। हाइवा को असंतुलित होने के कारण पेड़ से जा टकराई। जिससे नरेश प्रसाद का घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं नगर पंचायत विभाग की ओर से लगाए गए हैंडपंप को भी अपनी चपेट में ले लिया।

नरेश प्रसाद ने बताया कि घर मे मेरा परिवार खाना पका रही थी। हाइवा पलटने से मेरे परिवार बाल-बाल बच गए। वहीं घर की दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। दुर्घटना की जानकारी बानपुर वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक उर्फ बलि पाठक को होते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने हाइवा मालिक से मुआवजा की मांग की। घटना के बाद हाइवा के चालक व उपचालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हाइवा मालिक चंदवा निवासी संतोष ¨सह का है।

chat bot
आपका साथी