सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य

लातेहार : जिलेभर में सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को निर्जला उपवास कर हरतालिका व्रत का पू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2017 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2017 05:34 PM (IST)
सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य
सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य

लातेहार : जिलेभर में सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को निर्जला उपवास कर हरतालिका व्रत का पूजन किया। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने बालू से भगवान शिव और पार्वती का प्रतिरूप बनाकर अखंड सौभाग्यवती होने के लिए पवित्र मन से पूजा-अर्चना की।

पूजा-अर्चना के बाद बांस के पात्र में अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार ब्राह्माणों को दान किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर सुहागिन महिलाओं ने समूह बनाकर पूजा करने के बाद हरतालिका व्रत कथा का श्रवण किया। जिला मुख्यालय के काली मंदिर के सामुदायिक भवन, अंबाकोठी में देवी मंडप, जुबली चौक में शिव मंदिर समेत कई देवालयों में हरतालिका व्रत की पूजा सुहागिन महिलाओं ने की है। वहीं चंदवा में हरतालिका तीज व्रत कर महिलाओं ने अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। स्नान ध्यान व श्रृंगार कर महिलाएं विभिन्न शिवालय पहुंचीं। आचार्य पं. बालकृण मिश्र, रामकृष्ण मिश्र, पं. इदुभूषण पाठक, पं. गोपाल वैद्य, पं. श्रद्धानंद पाठक उर्फ रावण बाबा, प्रयाग पाठक, त्रिभुवन पाठक, बाल कृष्ण दुबे, जितेन्द्र पाठक आदि ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर उनका आशीष मांगा। इधर, तीज व्रत को लेकर दुकानों में भारी भीड़ दिखी। दूध व फल की बिक्री भी खूब हुई। पूजा के बाद नंदनी ¨सह, सुनिता देवी, प्रियंका देवी, रविता ¨सह, निशा मिश्रा, प्रियंका उपाध्याय, अंजू देवी, ज्योति देवी, शकुंतला देवी, शशिबाला, शांति देवी, ममता तिवारी, किरण देवी, निलम देवी ¨पकी सिन्हा समेत कई सुहागिन महिलाओं ने बताया कि हरतालिका तीज के दिन संपूर्ण सौभाग्य सामग्री समेत धूप, अगरबत्ती, दीप, नैवेद्य के साथ भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर व्रत रखने से अखंड सौभाग्य का प्राप्ति होती है। पूजा के पश्चात प्रचलित प्रसाद पेडकिया व फल भगवान पर अर्पण किए गए। इससे पूर्व बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने बाजार मे जमकर खरीदारी की थी।

chat bot
आपका साथी