लैम्पस में किसानों के बीच धान बीज का हुआ वितरण

बरवाडीह प्रखंड सहकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को किसान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:17 AM (IST)
लैम्पस में किसानों के बीच धान बीज का हुआ वितरण
लैम्पस में किसानों के बीच धान बीज का हुआ वितरण

संवाद सूत्र, बरवाडीह (लातेहार ) : बरवाडीह प्रखंड सहकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को किसानों को धान बीज का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुज कुमार शरण ने कहा कि हाई ब्रीड के आईआर 64 धान बीज का दर 37 रुपये किलो है। 50 प्रतिशत अनुदान में 12.50 रुपये खर्च जोड़कर 25 किलो के प्रति बैग 475 रुपये में वितरण करना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 196 बैग धान बीज की आपूर्ति की गई है। धान वितरण के बाद खाद्य को भी किसानों को शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने किसानों को कहा कि बेहतर ढंग के धान बीज मुहैया कराई गई है। ठीक ढंग से इसका बिहन करने के बाद रोपाई करने पर धान की अच्छी फसल होगी। इस मौके पर सुदामा सिंह, महिपत सिंह, सत्यनारायण तिवारी, दीपक, मदन तिवारी समेत कई किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी