सरकारी योजना को धरातल पर उतारें: डीसी

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को जिलास्तरीय बाएफ समिति की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 06:50 PM (IST)
सरकारी योजना को धरातल पर उतारें: डीसी
सरकारी योजना को धरातल पर उतारें: डीसी

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को जिलास्तरीय बाएफ समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजना का संचालन ऐसे करें ताकि सही लाभुको को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का संचालन सिर्फ कागजी नहीं होने चाहिए। बल्कि योजना से लाभ लेने वाले लाभुकों के जीवन में परिवर्तन हो। बैठक में उपायुक्त ने बाएफ की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आदिवासियों को देने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कैप लगाकर पशुपालकों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सहकारिता, पशुपालन, कृषि से भी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही। बैठक में गो पालको की ओर से महुआडाड़ में बाएफ सेंटर नहीं होने की बात बताई गई। इस पर उपायुक्त ने बाएफ के अधिकारियों को महुआडाड़ में बाएफ सेंटर खोलने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अन्य कई मुद्दों विचार-विमर्श के लिए उपायुक्त ने निर्देश जारी किए। मौके पर उपविकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह,जिला पशुपालन पदाधिकारी अरुण कुमार महथा, राजीव कुमार समेत पशुपालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी