लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में न हो कोताही : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार समाहरणालय सभागार में जिला समाज कल्याण बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:59 PM (IST)
लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में न हो कोताही : उपायुक्त
लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में न हो कोताही : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : समाहरणालय सभागार में जिला समाज कल्याण, बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त अबू इमरान ने की। बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा लाभुकों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उनका लाभ लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका को योजनाओं को गति देकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का टास्क सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ से अगर लाभुक वंचित होते हैं तो जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 962 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें कुछ किराए के भवनों में चलाए जा रहे हैं। जिस पर उपायुक्त ने मर्ज किए गए विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। वहीं ऐसे केंद्र जहां बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था नहीं है वैसे केंद्रों पर एक माह के अंदर सभी सुविधाएं विकसित करने की बात कही।

बैठक के दौरान जिले में गर्भवती महिलाओं को निबंधित करने एवं उस पर निगरानी करने को लेकर सभी सीडीपीओ एवं सेविका को जिम्मेदारी सौंपी एवं प्रथम निबंधित होने के बाद 60 प्रतिशत से कम एएनसी होने पर सीडीपीओ पर कार्रवाई करने की बात कही। समीक्षा क्रम में जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एमटीसी सेंटर में भेजने का निर्देश दिया एवं जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा की। इसमें जिले में 291 लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जताइ। लक्ष्य के अनुरूप लाभ देने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की समीक्षा के बाद लाभुकों को लाभ पहुंचाने को लेकर कार्य करने की बात कही। बैठक के क्रम में उपायुक्त के द्वारा वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां सेविका सहायिका का चयन नहीं हुआ है। वहां प्राथमिकता के साथ चयन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बाल संरक्षण को लेकर उपायुक्त श्री इमरान ने पदाधिकारियों को पूरी सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा डायन प्रथा समेत अन्य अंधविश्वास को लेकर चिन्हित स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई ताकि अंधविश्वास के कारण किसी निर्दोष व्यक्ति की जान नहीं जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने तेजस्वनी योजना समेत अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण् पदाधिकारी प्रीति सिन्हा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना साहू, एडीएफ प्रियंका, मनोज कुमार सिंह, शकील अख्तर समेत सभी सीडीपीओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी