उग्रवाद क्षेत्र के दस आदिवासी बच्चों को कराया चेन्नई का भ्रमण

लातेहार : 10 वां सांस्कृतिक आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत उग्रवाद क्षेत्र के दस आि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Dec 2017 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 Dec 2017 07:35 PM (IST)
उग्रवाद क्षेत्र के दस आदिवासी बच्चों को कराया चेन्नई का भ्रमण
उग्रवाद क्षेत्र के दस आदिवासी बच्चों को कराया चेन्नई का भ्रमण

लातेहार : 10 वां सांस्कृतिक आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत उग्रवाद क्षेत्र के दस आदिवासी बच्चों को चेन्नई का भ्रमण कराया गया। इन बच्चों में उपेंद्र राम, प्रदीप राम, विपिन एक्का, सुमित कुमार उरांव, अनिल उरांव, निर्मल उरांव, अर¨वद कुमार मोहाली, अभिषेक लकड़ा व परशू ¨सह थे। भ्रमण से लौटने के बाद ने रविवार को प्रखंड कार्यालय के सीआरपीएफ कैंप में सभी ने बताया कि यहां की सांस्कृतिक कुछ अलग ही है। छह दिनों के कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिला है। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन व नेहरू युवा केन्द्र लातेहार के सौजन्य से किया गया। वहीं सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमांडेंट पंकज कुमार ने कहा कि जिले के उग्रवाद क्षेत्र से दस आदिवासी बच्चों को गृह मंत्रालय के निर्देश पर 10वां सांस्कृतिक आदिवासी युवा आदान-प्रदान के तहत 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चेन्नई भ्रमण कराया गया है। वहां पर राजकीय क्षेत्रीय सांस्कृतिक व खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया। सांस्कृतिक को आदान-प्रदान कर लातेहार में आकर इसे अपने गांव में बता कर लोगों को जानकारी देंगे। इस मौके पर सहायक कमांडेंट कृष्णा प्रसाद चौबे, एसएम राकेश कुमार, राजमुख चौधरी, रामाशीष चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी