अमेजन एप से करें ट्रेन टिकट बुक, मिलेगा कैशबैक

ट्रेन में सफर करने वाले लोग अब अमेजन एप के जरिये रेल टिकट बुक कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:10 AM (IST)
अमेजन एप से करें ट्रेन टिकट बुक, मिलेगा कैशबैक
अमेजन एप से करें ट्रेन टिकट बुक, मिलेगा कैशबैक

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : ट्रेन में सफर करने वाले लोग अब अमेजन एप के जरिये रेल टिकट बुक कर सकते हैं। अमेजन ने इंडियन रेलवे केटरिग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन आइआसीटीसी के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत अमेजन यूजर्स कंफर्म ट्रेन टिकट पा सकेंगे। ट्रेन टिकट बुकिग की सुविधा अमेजन की मोबाइल वेबसाइट और एड्रॉयड एप पर उपलब्ध है। इसकी खास बात यह है कि अमेजन के ग्राहकों को नो एडिशन सर्विस चार्जेज और कैश बैक सहित कई सुविधाएं टिकट बुक करने पर मिलेगी। 120 रुपये तक का कैशबैक

अमेजन पे से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को ट्रेन रद या बुकिग फेल होने पर तुरंत रिफंड भी मिल जाएगा। अमेजन पे ग्राहकों के लिए बुकिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के तहत वन क्लिक पेमेंट भी उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं शुरूआती ऑफर में पहली बार में ग्राहकों को उनके द्वारा की गई टिकट बुकिग पर 100 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। वहीं अमेजन के प्राइम मेबर्स को 120 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा, लेकिन यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। ज्ञात हो कि ग्राहकों को सिर्फ पहली बुकिग पर ही कैशबैक मिलेगा। कैशबैक अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 12 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 10 फीसदी है। अमेजन के एप पर ही ग्राहकों को सीट चेक करने की, सभी क्लास में कोटा सर्विस और पीएनआर स्टेटस देखने की सुविधा भी मिलेगी। ऐसे बुक करें टिकट

अमेजन के ग्राहक इस सुविधा का लाभ अमेजन एप के नए वर्जन पर उठा सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल से बुकिंग कर रहे हैं, तो आपको ट्रेन टिकट खोलने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। सबसे पहले आप अमेजन डॉट इन पर जाएं और वहां ट्रेन टिकट के विकल्प पर क्लिक करें। अब अपनी ट्रेन का चुनाव करें। ट्रेन का चुनाव करने के बाद पेमेंट सेक्शन पेज पर क्लिक करें और सही ऑफर का चुनाव करें। यहां अपनी ट्रेन यात्रा की जानकारी भरें और फिर पेमेंट करें। पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी