निद्रा-महुआमिलान स्टेशन के बीच ओएचई पर पेड़ गिरा, हादसा टला

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के निद्रा-महुआमिलान रेलवे स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 11:03 PM (IST)
निद्रा-महुआमिलान स्टेशन के बीच ओएचई पर पेड़ गिरा, हादसा टला
निद्रा-महुआमिलान स्टेशन के बीच ओएचई पर पेड़ गिरा, हादसा टला

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के निद्रा-महुआमिलान रेलवे स्टेशन के बीच गुरूवार को ओएचई पर पेड़ की शाखा टूट कर गिर गई। इसके कारण अप और डाउन लाइन पर लगभग पौन घंटे तक आवागमन ठप रहा। जानकारी के अनुसार निद्रा-महुआमिलान-खलारी के बीच पोल संख्या 176/06 के समीप डाउन लाइन अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटा जा रहा पेड़ ओएचई तार पर गिर गया। इस क्रम में वहां से गुजरती एक मालगाड़ी के इंजन डब्ल्यूएजी 9 एच 311516 पर पेड़ की शाखा आ गिरी। इसके कारण अप और डाउन दोनों लाइन पर आवागमन ठप हो गया। मिली सूचना के बाद रेलकर्मियों ने मालगाड़ी पर गिरे पेड़ को हटाया। पहले अप लाइन और उसके बाद डाउन लाइन क्लीयर हुआ। इसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो पाया। सौभाग्य रहा कि हादसा नहीं हुआ। आरपीएफ इंसपेक्टर टोरी केएन तिवारी के निर्देश पर एसआई और आरपीएफ के अन्य जवान घटनास्थल पहुंच घटना के कारण के साथ अग्रेतर कार्रवाई में जुटे थे।

पावर कट के कारण टोरी फाटक पर एक घंटे खड़ी रही मालगाड़ी

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : बरकाकाना-बरवाडीह के टोरी रेलवे क्रॉसिग पर गुरुवार की दोपहर बरवाडीह की ओर जा रही कोयला लोड मालगाड़ी लगभग एक घंटे तक रेलवे क्रॉसिग पर खड़ी रही। इसके कारण एनएच 22 पर आवागमन ठप हो गया। छोटे-बड़े सैकड़ो वाहन क्रॉसिग जाम में फंस गए। इसके कारण वहां से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग आधे घंटे बाद पावर सप्लाई हुई मगर व्यवस्था को दुरूस्त करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। रेलकर्मियों की मशक्कत के बाद अपराहन लगभग डेढ़ बजे बजे मालगाड़ी क्रॉसिग से पार हुई। इसके बाद एनएच 22 पर आवागमन सामान्य हुआ हलांकि एक घंटे से अधिक समय बाद क्रॉसिग खुलने के बाद पहले निकलने की होड़ में कुछ देर तक वहां आपाधापी मची रही। टोरी टीआई शिव शंकर सिंह ने इस बावत बताया कि इलेक्ट्रिक पावर कट होने के कारण तकनीकी व्यवधान उत्पन्न हुआ था। आधे घंटे से अधिक समय तक पावर कटा रहा। पावर को रेडी होने में लगभग एक घंटे का समय लगा। समस्या खत्म होने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया।

chat bot
आपका साथी