ड्यूटी से गायब रहने पर एएनएम को लगाई फटकार

लातेहार : जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र चंद्र महतो व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 10:49 PM (IST)
ड्यूटी से गायब रहने पर एएनएम को लगाई फटकार
ड्यूटी से गायब रहने पर एएनएम को लगाई फटकार

लातेहार : जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र चंद्र महतो व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार पाठक ने शनिवार को सदर अस्पताल लातेहार के कुपोषण वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वार्ड में बेडसीट व एएनएम के गायब रहने पर नाराजगी व्यक्त की। वार्ड में कुपोषण मरीज चार रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही वार्ड में भेड़ बकरियों की तरह कुपोषण बच्चों को रखने पर एएनएम को फटकार लगाई। डीआरएचओ महतो ने कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलाज के अभाव में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो, सभी का इलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य में थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो चिकित्सक एवं कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुपोषण के लिए विभाग के माध्यम से किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी गई। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार पाठक ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्ती के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों से समन्वय बनाकर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की जरूरत है। उन्होंने कर्मियों को ईमानदारी से कार्य कर विभाग के माध्यम से दिए जाने वाले योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक पहुंचाने को लेकर निर्देशित किया। इस मौके पर डॉ. नीलमणि कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी