लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

लातेहार : केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रहे ग्राम स्वराज अभियान एवं नीति आयोग के सफल क्रिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 05:51 PM (IST)
लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

लातेहार : केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रहे ग्राम स्वराज अभियान एवं नीति आयोग के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं की सार्थकता तभी होगी जब योजना के लाभ से गांव में रहने वाले ग्रामीणों के जीवन स्तर में परिवर्तन दिखने लगे।

उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को ग्राम स्वराज अभियान एवं नीति आयोग की ओर से दी जा रही मूलभूत सुविधाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा करने पहुंची केंद्रीय टीम द्वारा गारू विद्यालय में गंदगी की रिपोर्ट किए जाने पर उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय के प्राचार्य का इंक्रीमेंट काटने का निर्देश दिया। वहीं बीआरपी एवं सीआरसी का पांच दिन का वेतन काटने को लेकर डीएसई को निर्देशित किया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के तहत संचालित हो रहे चयनित 227 गांव में उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना की समीक्षा की। इसमें मिशन इंद्रधनुष, जीवन ज्योति योजना एवं उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पूरा करने पर अधिकारियों को बधाई दी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नीति आयोग के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व सड़क समेत अन्य सुविधाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने डीएसओ को समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन दिव्यांग, विधवा समेत अन्य सभी पेंशन सुनिश्चित करने की बात कही। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ¨सह, डीएसओ शैलप्रभा कुजूर,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी पुष्कर ¨सह मुंडा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी