163 प्रवासी मजदूरों को लाया गया लातेहार

राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से धनबाद ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 06:31 PM (IST)
163 प्रवासी मजदूरों को लाया गया लातेहार
163 प्रवासी मजदूरों को लाया गया लातेहार

संवाद सूत्र, चंदवा : राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से धनबाद, रामगढ़, हटिया, बोकारो, जसीडीह से 163 प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन लातेहार द्वारा बस से चंदवा प्रखंड लाया गया। जहां चंदवा प्रखंड में बनाएं गए सहायता केंद्र में मौजूद पदाधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया। उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा क्रमश: धनबाद, रामगढ़, हटिया, बोकारो और देवघर भेजकर मजदूरों को लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड में लाया गया। लातेहार आने के बाद मजदूरों की चंदवा प्रखंड में बनाए गए सहायता केंद्र में चिकित्सकों द्वारा मेडिकल स्क्रीनिग की गई। इस दौरान चिकित्सकों की टीम द्वारा इंफ्रारेड थर्मामीटर के माध्यम से मजदूरों के बॉडी टेंपरेचर को नापा गया। साथ ही साथ खांसी, बुखार जैसे लक्षण की भी स्क्रीनिग की गई। जांच के बाद ग्रीन जोन से आए हुए श्रमिको के हाथों में होम क्वारंटाइन का मोहर लगा उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा गया। होम क्वारंटाइन में मजदूरों को 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है। वही रेड जोन से आए हुए श्रमिकों को गवर्नमेंट क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।

chat bot
आपका साथी