प्रतियोगिता से निरखरती है प्रतिभा

लातेहार : स्वयं सेवी संस्थान प्रेरणा व पर्यटन व खेलकूद संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दि

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 04:40 PM (IST)
प्रतियोगिता से निरखरती है प्रतिभा

लातेहार : स्वयं सेवी संस्थान प्रेरणा व पर्यटन व खेलकूद संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य बाल श्रमिक आयोग की शांति ¨कडो ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा का निखार होता है।

ऐसी प्रतियोगिताएं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले प्रतिभागियों की प्रतिभा को बाहर लाती हैं। कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल के प्रति ध्यान देने की जरूरत है।

प्रतियोगिता में विजते व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में फाइनल मैच मध्य विद्यालय गम्हरिया व संत जेवियर विद्यालय लातेहार के बीच खेला गया। इसमें संत जेवियर विद्यालय ने एक गोल से विजयी रहा। मौके पर खेल पदाधिकारी उमा जायसवाल, आलोक कुमार,ब्रजेश कुमार,सुधा दयाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी