कोडरमा होकर चलेगी विशाखापत्तनम-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

शरद ऋतु में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे ने विशाखापट्टमन-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:57 PM (IST)
कोडरमा होकर चलेगी विशाखापत्तनम-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन
कोडरमा होकर चलेगी विशाखापत्तनम-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): शरद ऋतु में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे ने विशाखापट्टमन-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन 82851 एवं 82852 का परिचालन करेगा। यह जानकारी पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दूरभाष पर दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 82851 विशाखापट्टमन-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन नवंबर माह के 26 एवं दिसंबर माह 3 एवं 10 एवं ट्रेन संख्या 82852 सूबेदारगंज-विशाखापट्टनम ट्रेन का परिचालन नवंबर माह के 28 एवं दिसंबर माह के 5 व 12 को होगा। विशाखापट्टनम से ट्रेन मंगलवार को 23.50 बजे खुलेगी जो गुरुवार को सूबेदारगंज 15.30 बजे पहुंचेगी और गुरुवार को ही 8.30 बजे खुलेगी जो विशाखापट्टनम शुक्रवार को 21 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 82851 कोडरमा 19.50 बजे पहुंचेगी और 19.52 बजे खुलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 82852 सूबेदारगंज-विशाखापट्टनम 23.10 बजे पहुंचेगी और 23.12 बजे खुलेगी। उक्त ट्रेन का ठहराव विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नराज मरथापुर, भद्रक, बालसोर, हिजली, मिनापुर, बांकुरा, आद्रा, गोमो, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, इलाहाबाद होते हुए सूबेदारगंज पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी