गंगादामोदर व लुधियाना एक्सप्रेस में बढ़े कोच

झुमरीतिलैया (कोडरमा): धनबाद से कोडरमा-गया होकर चलने वाली दो ट्रेनों में रेलवे ने मेहरबानी दिखाई है। रेलवे ने एक साथ दोनों ट्रेनों में तीन अतिरिक्त डब्बों की सौगात दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 06:18 PM (IST)
गंगादामोदर व लुधियाना एक्सप्रेस में बढ़े कोच
गंगादामोदर व लुधियाना एक्सप्रेस में बढ़े कोच

झुमरीतिलैया (कोडरमा): धनबाद से कोडरमा-गया होकर चलने वाली दो ट्रेनों में रेलवे ने मेहरबानी दिखाई है। रेलवे ने एक साथ दोनों ट्रेनों में तीन अतिरिक्त डब्बों की सौगात दी है। 31 मई की रात से गंगा दामोदर एक्स. में एक थर्ड एसी एवं धनबाद गंगा सतलज में दो स्लीपर डब्बे जोड़े गए। स्थायी तौर पर ट्रेनों में बोगी बढ़ाने का का इंतजाम किया गया। लुधियाना एक्स. कोच संख्या बढ़कर 19 हो गई है। कोच बढ़ने से 160 स्लीपर बर्थ बढ़ गए हैं।

धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक आशीष झा ने बताया कि इसी तरह गंगा दामोदर एक्स. में एसी कोच बढ़ने से 64 यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी