गुमो में दो एकड़ में बनेगा शहर का दूसरा पार्क

झुमरीतिलैया नगर परिषद के वार्ड 21 स्थित गुमो के झुम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 07:20 PM (IST)
गुमो में दो एकड़ में बनेगा शहर का दूसरा पार्क
गुमो में दो एकड़ में बनेगा शहर का दूसरा पार्क

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया नगर परिषद के वार्ड 21 स्थित गुमो के झुमरिया मैदान में शहर का दूसरा पार्क बनने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को रांची से आए कंसल्टेंट ने नप के प्रशासक कौशलेश कुमार के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इस बारे में नप के प्रशासक कौशलेश कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग के द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से दो एकड़ में पार्क बनाने की योजना है। यह शहर का दूसरा पार्क होगा। पहला पार्क ब्लॉक मैदान कैंपस में है। नगर प्रशासक ने बताया कि पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला के अलावा स्लाइडर भी लगेगा। लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगेगा। साथ ही पार्क में रंग-बिरंगे फूल और घास लगाए जाएंगे। पार्क परिसर में पानी की विशेष व्यवस्था होगी जिससे फूलों और घास की सिचाई के साथ-साथ यहां पहुंचने वाले लोगों को पेयजल भी उपलब्ध हो सके। बता दें कि चिह्नित पार्क स्थल के निकट 25 लाख रुपए से एक सामुदायिक शौचालय भी बनाया गया है, जिसका लाभ लोगों को मिल सकेगा। यहां पार्क बनने से आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से रोजगार भी मिल सकेगा। इस मौके पर एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता रामजी प्रसाद और नगरपरिषद के कनीय अभियंता दीपक कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी