पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला का उद्घाटन आज

झुमरीतिलैया के यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गौशाला परिसर में पांच दिवसीय 6

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:18 PM (IST)
पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला का उद्घाटन आज
पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला का उद्घाटन आज

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया के यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गौशाला परिसर में पांच दिवसीय 68वां गोपाष्टमी मेला गुरुवार से शुरू होगा जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सुबह में पूजा-अर्चना होगी जिसमें मुख्य रूप से संदीप केडिया शामिल होंगे। वहीं झंडोत्तोलन गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन करेंगे। संध्या 4 बजे गौशाला परिसर में मेले का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता करेंगी। पांच दिवसीय कार्यक्रम 15 से 19 नवंबर तक आयोजित होंगे। यह जानकारी गौशाला समिति के कार्यकारी सचिव पुरुषोत्तम सलूजा, कार्यक्रम के संरक्षक रामरतन महर्षि, मेला संयोजक दीनदयाल केडिया, सह संयोजक अरुण वर्णवाल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को गौ माता के साथ शहर में झोली निकाली जाएगी। इसी दिन संध्या में स्कूली बच्चों के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 17 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंडित अशोक नागर एवं टीम श्रोताओं को रिझाएंगे। 18 को स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 19 को पटना के जादूगर के द्वारा विभिन्न तरह के जादू दिखाये जाएंगे। इधर, मेला को लेकर गौशाला परिसर में झूला एवं मीना बाजार लगाया गया है। सरिया से आये बैजनाथ पंडित, टीपनारायण पंडित, ¨पटू कुमार के द्वारा 40 देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये हैं। बैजनाथ पंडित ने बताया कि इसमें शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, राम-सीता, अशोक वाटिका में द्रोपदी चीरहरन, सत्यवान-सावित्री, कृष्णा लीला, गायत्री माता, संतोषी माता के अलावा रावण की विशाल प्रतिमा बनाई गई है। इधर, गोपाष्टमी मेला को लेकर प्रचार विभाग का संयोजक अविनाश सेठ को बनाया गया है। इसके अलावा अन्य कमेटियों में मधुसूदन दारूका, ओमप्रकाश खेतान, पवन चौधरी, जयकुमार गंगवाल, प्रदीप खाटुवाला, सज्जन शर्मा, संजय उजाला, अभिषेक वर्णवाल आदि को रखा गया है।

chat bot
आपका साथी