रोटरी क्लब में तीन बेड का डायलेसिस सेंटर शुरू

झुमरीतिलैया शहर के पानी टंकी रोड स्थित श्री राणी सती सेवा सदन सभागार में रोटरी क्लब कोडरमा एवं सेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित तीन बेड का डायलेसिस सेंटर का शुभारंभ रविवार की संध्या में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:20 AM (IST)
रोटरी क्लब में तीन बेड का डायलेसिस सेंटर शुरू
रोटरी क्लब में तीन बेड का डायलेसिस सेंटर शुरू

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया शहर के पानी टंकी रोड स्थित श्री राणी सती सेवा सदन सभागार में रोटरी क्लब कोडरमा एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन बेड का डायलेसिस सेंटर का शुभारंभ रविवार की संध्या में किया गया। मौके पर सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश चौधरी, सचिव कुमार पुजारा, महेश दारूका, रोटरी अध्यक्ष सुनीता पांडेय, पूर्व अध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य समाजसेवा है और पिछले कई दिनों से रोटरी डायलेसिस सेंटर की शुरूआत के लिए लगी थी। वक्ताओं ने कहा कि पहले जिलास्तर पर भी किडनी रोगियों के लिए डायलेसिस सेंटर नहीं होते थे। ऐसे में सक्षम लोग तो बड़े शहरों में जाकर डायलेसिस करा लेते थे, लेकिन असमर्थ लोगों के लिए इसमें भारी रकम की खर्च में समस्या होती थी। रोटरी इसी उद्देश्य कम खर्च में शहर में यह सुविधा उपलब्ध करा रही है। वक्ताओं ने कहा कि आनेवाले दिनों में इसे छह बेड करने की योजना है। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण वर्णवाल ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता राजकुमार वर्मा, पूर्व सचिव अमित कुमार, सुरेश पिलानियां, संदीप सिन्हा, राजेश कुमार, टीनू कुमारी, मुक्ता बरहपुरिया, रंजीता सेठ, माला दारूका, अंजना केडिया आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी