टाटा-पटना ट्रेन का परिचालन हजारीबाग टाउन के रास्ते आज

टाटा-पटना ट्रेन का परिचालन हजारीबाग टाउन के रास्ते आज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Mar 2022 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Mar 2022 06:11 PM (IST)
टाटा-पटना ट्रेन का परिचालन हजारीबाग टाउन के रास्ते आज
टाटा-पटना ट्रेन का परिचालन हजारीबाग टाउन के रास्ते आज

टाटा-पटना ट्रेन का परिचालन हजारीबाग टाउन के रास्ते आज

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया: होली के पूर्व घर आने वाले प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। होली पर्व को लेकर रेलवे यात्रियों के लिए कई ट्रेन कोडरमा के रास्ते चला रही है। धनबाद के पीआरओ पीके मिश्रा के अनुसार 17 मार्च को 08183 टाटा- पटना होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन टाटा से एक फेरा में चलेगी। टाटा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बरकाकाना 2.30 में आकर 2.40 बजे रवाना होगी। वहीं हजारीबाग टाउन 3.48 में आकर 3.50 बजे चलेगी,कोडरमा 5.20 में आकर 5.22बजे चलेगी एवं पटना 9.30 में पहुंचेगी। जबकि 08184 पटना- टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट 18 मार्च को एक फेरा चलेगी। पटना से 10.30 बजे चलेगी,कोडरमा 14.21बजे आकर 14.23बजे चलेगी,हजारीबाग टाउन 16.05 बजे आकर16.07 बजे चलेगी, बरकाकाना 18.15बजे आकर 18.20 बजे चलेगी एवं टाटा 22.30 बजे पहुंचेगी। वहीं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ ने बताया कि 16 मार्च को शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। जो कि शालीमार से 20: 20 मिनट पर खुलेगी और 17 मार्च को 17ः20 पर गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी 02884 गोरखपुर शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन गोरखपुर से 13:55मिनट पर खुलेगी और अगले दिन 09ः30 बजे शालीमार पहुंचेगी। उक्त ट्रेन सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटा नगर पुरूलिया, भोजुडीह, गोमो,कोडरमा, गया सासाराम पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष जंक्शन वाराणसी भउ, भटनी, देवरिया, सदर स्टेशन पर रूकेगी।

chat bot
आपका साथी