झारखंड में तीन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव लिया गया वापस

झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के आदेश के बाद धनबाद रेल मंडल ने कोडरमा सहित धनबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों से तीन का ठहराव वापस ले लिया है। ऐसे में विभिन्न प्रदेशों में फॅंसे लोगों को जो उम्मीद जगी थी। उन्हें मायूसी हाथ लगी है। कई लोग अपने परिजनों से बिछडे हुए थे और श्रमिक स्पेशल के बाद स्पेशल ट्रेनेां के जरिये अपने.अपने शहर और गॉव पहुॅच रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 07:42 PM (IST)
झारखंड में तीन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव लिया गया वापस
झारखंड में तीन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव लिया गया वापस

अरविन्द चौधरी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के आदेश के बाद धनबाद रेल मंडल ने कोडरमा सहित धनबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों से तीन का ठहराव वापस ले लिया है। ऐसे में आवश्यक कार्य से यात्रा की योजना बना रहे और विभिन्न प्रदेशों में फंसे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्हें मायूसी हाथ लगी है। गत 22 मई से केंद्र सरकार ने देश भर में आरक्षण काउंटर भी खोल दिया था और 1 जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। पहले दिन सोमवार को कोडरमा स्टेशन पर अप और डाउन में पटना-रांची जनशताब्दी का परिचालन शुरू हुआ। थर्मल स्क्रीनिग एवं मास्क लगाकर ट्रेन में आरक्षित और आरएसी वाले को ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति थी। इधर मंगलवार को भी 2 ट्रेन हावड़ा और पुरी से पहुंची। धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एके पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय पर रेलवे ने सहमति देते हुए इन ट्रेनों का ठहराव वापस लिया है। :: कौन-कौन ट्रेनें धनबाद रेल मंडल में अप और डाउन में नहीं रूकेगी ::

02307/08 . हावडा जोधपुर एक्सप्रेस- धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा।

02381/82 . नई दिल्ली-हावड़ा पुर्वा एक्सप्रेस- धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा।

02801/02 . पुरी-नई दिल्ली पुरूषोतम एक्पप्रेस- चन्द्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग

रोड, कोडरमा

02357/58 . कोलकता-अमृतसर एक्सप्रेस- पारसनाथ, धनबाद ।

chat bot
आपका साथी