स्वच्छता को ले मैराथन दौड़ का आयोजन

सतगावां प्रखंड के बरियारडीह हाट मैदान में रविवार को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर मैराथन दौड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैधनाथ उराँव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:29 PM (IST)
स्वच्छता को ले मैराथन दौड़ का आयोजन
स्वच्छता को ले मैराथन दौड़ का आयोजन

सतगावां (कोडरमा): सतगावां प्रखंड के बरियारडीह हाट मैदान में रविवार को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर मैराथन दौड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैधनाथ उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई रखने के साथ साथ नली गली, धार्मिक स्थल आदि में साफ सफाई रखने के साथ साथ लोगों को शौचालय का उपयोग करते कि अपील की और कहा कि प्रत्येक विद्यालय में जाकर स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी बच्चों को दें, ताकि आने वाले समय में बीमारी से लोग ग्रसित न हों। वहीं स्वच्छता मैराथन दौड बरियारडीह हटिया से प्रखण्ड मुख्यालय तक आयोजित की गई जिसे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बैधनाथ उरांव ने रवाना किया। मैराथन दौड़ में दो टीम सीनियर औऱ जूनियर ने भाग लिया। दौड़ में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं जूनियर टीम में प्रथम पुरस्कार नीतीश कुमार,द्वितीय पुरस्कार अरूण कुमार तृतीय पुरस्कार देवेंद्र कुमार, सीनियर टीम में प्रथम पुरस्कार जयराम प्रसाद यादव, द्वितीय पुरस्कार शैलेंद्र शर्मा, तृतीय पुरस्कार सुशील शर्मा को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, जेई अशोक कुमार, कृष्णदेव चौधरी, मुन्ना सिन्हा, यादव, निरंजन कुमार, राजकुमार, सदानंद यादव, इन्द्रजीत चौधरी, विनोद चौधरी, अनिल चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी