ओएचई तार में आई खराबी, एक घंटा दिल्ली-हावड़ा रूट पर परिचालन बाधित

नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन अंतर्गत धनबाद रेल मंडल के निमियाघाट एवं पारसनाथ के बीच ओएचई तार में आयी खराबी की वजह से अप लाइन में संध्या 5.15 बजे से 6.30 बजे तक परिचालन बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:09 PM (IST)
ओएचई तार में आई खराबी, एक घंटा दिल्ली-हावड़ा रूट पर परिचालन बाधित
ओएचई तार में आई खराबी, एक घंटा दिल्ली-हावड़ा रूट पर परिचालन बाधित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन अंतर्गत धनबाद रेल मंडल के निमियाघाट एवं पारसनाथ के बीच ओएचई तार में आयी खराबी की वजह से अप लाइन में संध्या 5.15 बजे से 6.30 बजे तक परिचालन बाधित रहा। इस दौरान कोलकाता-जम्मूतवी एक्स., आसनसोल-गया डेमो ट्रेन को गोमो जंक्शन पर तथा सियालदह-अमृतसर जालियावाला बाग एक्स. को गोमो होम सिग्नल पर रोका गया। बाद में टीएक्सआर एवं रेलवे की टीम ने तार को ठीक करने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस दौरान उक्त ट्रेनें कोडरमा एक घंटे विलंब से पहुंची।

वहीं दूसरी ओर गझंडी-हीरोडीह स्टेशन के बीच शुक्रवार के अपराह्न 14.10 बजे से 16.10 बजे तक रेल पटरी के घिसाई के कार्य को लेकर दो घंटा मेगा ब्लॉक लिया गया। इस दौरान डाउन लाइन की नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्स. दो घंटे, पटना-हटिया सुपर एक्स. 1.30 घंटे, वाराणसी-आसनसोल मेमो ट्रेन 4 घंटे विलंब से कोडरमा पहुंची। उक्त ट्रेनों को पहाड़पुर, गुरपा एवं गया स्टेशन के बीच रोका गया। कोडरमा के सीटीआई अरविद कुमार सुमन ने बताया कि उत्तर रेलवे के इंजन के द्वारा उक्त कार्य किया जा रहा है। यह कार्य अगले एक सप्ताह तक और जारी रहेगा। इस दौरान मानपुर से हीरोडीह एवं गझंडी से पहाड़पुर के बीच अप एवं डाउन लाइन में अलग-अलग समय में मेगा ब्लॉक लिया जाएगा जिससे ट्रेनें घंटों प्रभावित हो सकती है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूआई आनंद मोहन, सिग्नल इंजीनियर एके सरकार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी