पारा शिक्षकों ने निकाला न्याय पदयात्रा

अपने विभिन्न मांगों को लेकर 11 दिसंबर से चल रहे पारा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन पारा शिक्षकों ने न्याय पदयात्रा निकाला। पदयात्रा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने किया। प्रखंड मुख्यालय से निकाली गई पदयात्रा के दौरान पारा शिक्षकों ने रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेठियाबागी, झंडा चौक तथा थाना होते हुए बीआरसी भवन पहुंचे जहां पुन: धरना पर बैठ गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 07:26 PM (IST)
पारा शिक्षकों ने निकाला न्याय पदयात्रा
पारा शिक्षकों ने निकाला न्याय पदयात्रा

जयनगर (कोडरमा): अपने विभिन्न मांगों को लेकर 11 दिसंबर से चल रहे पारा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन पारा शिक्षकों ने न्याय पदयात्रा निकाला। पदयात्रा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने किया। प्रखंड मुख्यालय से निकाली गई पदयात्रा के दौरान पारा शिक्षकों ने रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेठियाबागी, झंडा चौक तथा थाना होते हुए बीआरसी भवन पहुंचे जहां पुन: धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने कहा कि अब पारा शिक्षकों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है। सरकार पारा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। परंतु अब पारा शिक्षक भी चुप नहीं बैठेंगे। अब उग्र आंदोलन की रणनीति बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों का समायोजन नहीं करती है  तब तक पारा शिक्षक का हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर सीताराम यादव, सलीम अंसारी, वशिष्ठ पांडेय, सुनील यादव, मनोज यादव, संजय यादव, बृजभूषण यादव, रामबोल कुमार, अलखदेव यादव, उर्मिला देवी, रेहाना खातून, संतोषी कुमारी, इंद्रदेव ठाकुर सहित दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर चंदवारा में सुखदेव राणा के नेतृत्व में न्याय पदयात्रा किया गया। पदयात्रा में प्रखण्ड अन्तर्गत कार्यरत 231 में से 215 शिक्षकों ने भाग लिया। पदयात्रा उरवां मोड से चलकर चंदवारा प्रखण्ड मुख्यालय होते हुए बीआरसी के सामने सभा व धारणा में तब्दील हो गया। मौके पर राणा ने कहा कि हमारी मांगें न्यायोचित है। जबतक हमारी मांगें सरकार पुरा नहीं करती हमारा आंदोलन व हड़ताल जारी रहेगा। वहीं उन्होंने 1427 पारा शिक्षकों का अनुमोदन का सवाल अभी उठाए जाने को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रश्न का उत्तर तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पास सुरक्षित है। पदयात्रा में श्यामसुन्दर ¨सह, विनोद राणा, शिवशंकर गोप, झरी ¨सह, सकेन्द्र शर्मा, विरेंद्र यादव, खुबलाल यादव, कांग्रेस प्रखंड कमेटी के विनोद राम, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मन प्रसाद यादव, कृष्णा यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी