सौभाग्य योजना को ले निकला जागरूकता रथ

बिजली से वंचित परिवारों के भाग्योदय को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में जहां लोग विद्युत कनेक्श नहीं ले पाये हैं उन्हें झारखंड ऊर्जा विकास निगम के द्वारा मौका दिया गया है। इसको लेकर सोमवार से झुमरीतिलैया से एक जागरूकता रथ निकाला गया है जो की विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अगले एक सप्ताह तक ग्रामीणों को जागरूक करेगा और वैसे लोग जो विद्युत कनेक्शन नहीं ले पायें हैं उन्हें कनेक्शन लेने को लेकर जागरूक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:21 PM (IST)
सौभाग्य योजना को ले निकला जागरूकता रथ
सौभाग्य योजना को ले निकला जागरूकता रथ

झुमरीतिलैया (कोडरमा): बिजली से वंचित परिवारों के भाग्योदय को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में जहां लोग विद्युत कनेक्शन नहीं ले पाये हैं, उन्हें झारखंड ऊर्जा विकास निगम के द्वारा मौका दिया गया है। इसको लेकर सोमवार से झुमरीतिलैया से एक जागरूकता रथ निकाला गया है जो विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अगले एक सप्ताह तक ग्रामीणों को जागरूक करेगा और वैसे लोग जो विद्युत कनेक्शन नहीं ले पायें हैं, उन्हें कनेक्शन लेने को लेकर जागरूक किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार ¨सह ने बताया कि सौभाग्य योजना जरिए सरकार गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है। घरों को रौशन करने के लिए विभाग भी कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक जिले में 1.28 लाख घरों में से एक लाख घरों में बिजली पहुंचा दी गई है। कई घरों में दो-दो परिवार रह रहे हैं। ऐसे में शत प्रतिशत बिजली दी गई है, लेकिन किसी गांव में अभी भी दो-चार घरों में बिजली नहीं पहुंची है। ऐसे में विभाग कनेक्श लेने के लिए अपील करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए चार सबस्टेशन 5-5 एमवीए का निर्माण कार्य अंतिम चरणों पर है। मार्च तक यह सबस्टेशन से विद्युत सप्लाई शुरू हो जाएगी। वहीं 5-5 एमवीए के 11 सबस्टेशनों का भी निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। हर घर में बिजली सुलभ होने से संचार के सभी संसाधनों रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट, मोबाइल आदि का भी अधिक उपयोग संभव हो सकेगा। मालूम हो कि आजादी के 70 साल के बाद भी कई राजस्व गांव में विद्युत नहीं पहुंचा था और लोग केरोसिन ढिबरी के इस्तेमाल के लिए मजबूर थे। सरकार के इस सार्थक प्रयास से जीवन की तरक्की की रोशनी भरने का कार्य किया जा रहा है। गरीबों तक बिजली पहुंचाने तथा जिले को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास निरंतर जारी है और एलइडी बल्बों की भी मांग बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी