कोडरमा में 1 लाख रुपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस Koderma News

Jharkhand. मदरसा के मुवज्जिन से मोटरसाइकिल सवार युवक रुपये से भरा पॉलिथीन छीन कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 02:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 02:27 PM (IST)
कोडरमा में 1 लाख रुपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस Koderma News
कोडरमा में 1 लाख रुपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस Koderma News

कोडरमा, जासं। ज़िला मुख्यालय स्थित जलवाबाद रोड किरानी कॉलोनी के समीप एक लाख रुपये छिनतई का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी मदरसा मदिनतुर्रसुल जलवाबाद के मुवज्जिन (अजान देनेवाले) मो इदरीस ने बताया कि बुधवार को वह करीब 12 बजे बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा बाजार से मदरसे का एक लाख रुपये निकाल कर ऑटो से रांची-पटना रोड स्थित पानी टंकी के पास उतर कर जलवाबाद स्थित मदरसा जा रहा था।

इसी क्रम में किरानी कॉलोनी, जलवाबाद के करीब ज्यों ही पहुंचा, जलवाबाद की ओर ब्लैक पल्सर मोटरसाइकिल सवार युवक उसके हाथ से रुपये से भरा पॉलिथीन छीन कर फरार हो गया। उस पॉलीथिन में एक लाख रुपये नगद व एक पैकेट खजूर था। मुवज्जिन के अनुसार, जब तक वह कुछ समझ पाते, अपराधी रांची-पटना रोड स्थित पानी टंकी की ओर फरार हो गया।

उसने इसकी सूचना पहले मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना शाहदत हुसैन को दी। तत्‍पश्चात कोडरमा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी आरएन ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

chat bot
आपका साथी