परिस्थितियों से डरें नहीं, डटकर करें मुकाबला : एसडीओ

उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से जिले में 19 माडल स्कूल चुने गए है। ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:27 PM (IST)
परिस्थितियों से डरें नहीं, डटकर करें मुकाबला : एसडीओ
परिस्थितियों से डरें नहीं, डटकर करें मुकाबला : एसडीओ

संवाद सहयोगी, कोडरमा: उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से जिले में 19 माडल स्कूल चुने गए है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ इन स्कूलों में कई तरह की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सीडी बालिका उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डा. शरद कुमार और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के निदेशक ओमप्रकाश पाल शामिल हुए। विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा तैयार किये गए हस्त निर्मित सामग्रियां व विज्ञान प्रदर्शनी से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य, गान, नाटक एवं योगा का प्रदर्शन किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि परिस्थितियों से डरने के बजाय डटकर मुकाबला करना चाहिए। इसीलिए कभी भी डरें नहीं और विद्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, तभी तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर पाएंगे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी को काफी सराहा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रीना सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जेजे कॉलेज के बीएड पर्यवेक्षक अभय दास और प्रशिक्षु चन्दन, खुशबु, संदीप, मंटू, कविता, लाडली, शिखा, चंचल, अबसार और सुमित, इगनू बीएड प्रशिक्षु मिथुन, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की प्रशिक्षिका आशिता आरध्या एवं पीएमयू सदस्य धनपाल सिंह का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी