प्रदूषण केंद्र नहीं रहने पर रद होगा पेट्रोल पंप का लाइसेंस : डीटीओ

संवाद सहयोगी कोडरमा पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण केंद्र को स्थापित करने का सरकारी फरमान ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:47 PM (IST)
प्रदूषण केंद्र नहीं रहने पर रद होगा पेट्रोल पंप का लाइसेंस : डीटीओ
प्रदूषण केंद्र नहीं रहने पर रद होगा पेट्रोल पंप का लाइसेंस : डीटीओ

संवाद सहयोगी, कोडरमा: पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण केंद्र को स्थापित करने का सरकारी फरमान लंबे समय से है, लेकिन इसे अबतक पूरी तरह लागू नहीं किया जा सका है। जिला स्तर से इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन तेल कंपनियों की शर्तों के कारण अब भी मामला उलझा है। जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने गुरुवार को पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। डीटीओ ने कहा कि समय-सीमा के अंदर निर्देशों का पालन नहीं करनेवाले पंपों का लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित किया जाना है। इधर, संचालकों ने भी तेल कंपनियों की शर्तों का हवाला देकर अपनी समस्याओं को रखा। डीटीओ ने कहा कि इस मामले में किसी तरह की लेटलतीफी पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग स्तर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है। उन्होंने संचालकों को हर माह स्टॉक व खपत संबंधित रिपोर्ट भी देने को कहा ताकि विभाग को भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से पेट्रोल पंपों के संचालन के लिए कई शर्तें निर्धारित की गई हैं। सभी शर्तों का अनुपालन हर हाल में करना अनिवार्य है। शर्तों का अनुपालन हो पा रहा या नहीं, इसकी समय-समय पर जांच भी की जाएगी। पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट बाइक चालकों को तेल नहीं देने का भी निर्देश दिया। कहा कि ऐसे मामले पाए जाने पर संचालक जवाबदेह होंगे। बैठक में कई संचालक मौजूद थे। लेागों ने बताया कि कोडरमा में 42 में 32 पेट्रोल पंप एक्टिव हैं। हालांकि बैठक में कम ही लेाग पहुंचे थे, जिस पर डीटीओ ने नाराजगी व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी