बिना छत वालों की हो रही है तलाश, मिला घर

गांव की सरकार यानी मुखिया संघ के कलमबद्ध हड़ताल का असर दिखने लगा है। आम जरूरतों से लेकर मनरेगा व 14वें वित्त आयोग का पूरा काम मुखियों के जिम्मा होने से गांवों में असर पड़ना तय है। राज्य स्थापना दिवस से ही मुखियों ने 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:47 PM (IST)
बिना छत वालों की हो रही है तलाश, मिला घर
बिना छत वालों की हो रही है तलाश, मिला घर

झुमरीतिलैया: वर्ष 2022 तक सभी को पक्का आवास से जोड़ने के अभियान के तहत अब झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र में बिना छत वालों की तलाश हो रही है। नगर पर्षद द्वारा विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर आवासविहीन लोगों की सूची तैयार की जा रही है। वहीं आवास से वंचितों को ऑन लाईन फॉर्म भी भरवाया जा रहा है। इतना ही नहीं, भूमिहीन को भी आवास का लाभ देने की योजना के तहत उन्हें भी आवास के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गरीब तबके के लोगों को जहां मुफ्त आवास देने की योजना है, वहीं मध्यमवर्गीय लोगों को 8 लाख तक के फ्लैट तैयार कर दिए जाएंगे। अब तक शहर के दो वार्डों में लगाई गई शिविर में 274 लोगों ने आवास की इच्छा जतायी है। इसमें स्लम पुर्नवास के तहत जी-3 बि¨ल्डग में फ्लैट दिया जाएगा। करीब 8 लाख के इस फ्लैट के लिए सरकार स्तर से 2.50 लाख की सब्सिडी दी जाएगी। यह राशि सरकार चार किस्तों में भुगतान करेगी। वहीं 18 लाख से कम आय वालों को भी घर निर्माण में 2.60 लाख तक की सब्सिडी का प्रावधान है। इसके लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी शिविर में पहुंचकर लोगों को घर निर्माण में आसानी से लोन देने का आश्वासन दे रहें है। वहीं गरीब तबके के लोगों को 2.25 लाख का आवास निर्माण के लिए भी आवेदन करने को कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि लोग आवास के लिए प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ऑन लाईन आवेदन कर सकेंगे। शिविर में नगर पार्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेंद्र यादव, सीटी मैनेजर लेमांशु कुमार, सीटी नगर प्रबंधक अर¨वद कुमार मोदी, इंजीनियर प्रभाकर दूबे, रवि टोप्पो, गौरव कुमार, चंदन पांडे, आकाश शर्मा, विजया बैंक के मैनेजर विकास कुमार, केनरा बैंक मैनेजर मुकेश कुमार व संबंधित वार्ड पार्षद ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी