आवश्यक:::गैर मजरूआ को रैयती बना बेच दी करोड़ों की जमीन

आवश्यकफर्जी खाता दिखाकर बेच दिया गया करोड़ों की सरकारी भूमि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 08:01 PM (IST)
आवश्यक:::गैर मजरूआ को रैयती बना बेच दी करोड़ों की जमीन
आवश्यक:::गैर मजरूआ को रैयती बना बेच दी करोड़ों की जमीन

आवश्यक:::गैर मजरूआ को रैयती बना बेच दी करोड़ों की जमीन

संसू, कोडरमा: वर्ष 2011 में तत्कालीन डीसी शिवशंकर तिवारी ने गैर मजरूआ जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई तो भू-माफियाओं व अंचलकर्मियों ने इसका भी उपाय निकाल लिया। खाता संख्या बदलकर गैर मजरूआ जमीन को रैयती दर्शाकर कई एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री कर ली। सारा मामला झुमरीतिलैया शहर के गुमो मौजा अंतर्गत सबसे चर्चित खाता संख्या 220 का है। करीब 20 केवाला इसी तरह खाता संख्या बदलकर की गई है। मामला प्रकाश में आने के बाद कोडरमा अंचल के पूर्व व वर्तमान सीओ, सीआइ व राजस्व कर्मी जांच के दायरे में है। विगत दिनों मामला उपायुक्त आदित्य रंजन के संज्ञान में आने के बाद गहन जांच का निर्देश दिया, जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ। अधिकतर केवाला वर्ष 2016 से 2020 तक हुआ, लेकिन दिलचस्प बात है कि सारे मामले में दाखिल खारिज 2021-22 में हुआ। इस दौरान दाखिल खारिज करनेवाले वर्तमान एवं इससे पूर्व के सीओ पर कार्रवाई की बड़ी तलवार लटक रही है। संबंधित भूमि के आन लाइन म्यूटेशन के आवेदनों को राजस्व कर्मचारी व सीआई के रैयती भूमि होने के प्रतिवेदन एवं अनुशंसा के आधार पर अंचल अधिकारी द्वारा दाखिल-खारिज भी कर दिया गया। बहरहाल इस मामला के प्रकाश में आने के बाद एकबार फिर बड़े जमीन घोटाला का पर्दाफाश होगा।

chat bot
आपका साथी