संपन्न लोग राशन कार्ड करें सरेंडर : कृष्णमूर्ति

सतगावां प्रखंड के ईटाय पंचायत में गुरुवार को झारखंड सरक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:16 PM (IST)
संपन्न लोग राशन कार्ड करें सरेंडर : कृष्णमूर्ति
संपन्न लोग राशन कार्ड करें सरेंडर : कृष्णमूर्ति

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): सतगावां प्रखंड के ईटाय पंचायत में गुरुवार को झारखंड सरकार के 2 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण मूर्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सांख्यकी पदाधिकारी कृष्ण मूर्ति व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को जन वितरण प्रणाली से संबंधित राशन कार्ड, साड़ी-धोती योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही सुखी संपन्न परिवार से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की। साथ ही साथ उन्होंने राशन कार्ड में मिलने वाले अनाज की मात्रा की विस्तार रूप जानकारी दी। वहीं उपस्थित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने गव्य विकास योजना ,मुर्गी, बकरी, सूअर बत्तख पालन आदि योजनाओं की जानकारी विस्तार रूप से दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं। बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत तीन पेंशन आते हैं जिसमें इंदिरा गांधी वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन शामिल हैं। इन पेशनों के आवेदन में बीपीएल नंबर अनिवार्य है। राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, राज्य ग्रामीण सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बीपीएल नंबर अनिवार्य नहीं है। इसके अलावे उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एटीएम अभिषेक गौरव ने बताया कि केसीसी लोन माफ योजना की जा रही है। इसके तहत लोग अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर प्रज्ञा केंद्र जाएं और इस योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर,जेएसपीएल के द्वारा भी शिविर लगाए गए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगभग 50 लोगों को दी गई। शिविर के माध्यम से इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन आदि योजनाओं का 70 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर पंचायत सचिव महेश किस्कू,रोजगार सेवक किशोरी रविदास,मुखिया सरिता सरोज, मुखिया प्रतिनिधि जयशंकर प्रसाद, रविशंकर प्रसाद, बबलू सिंह, पंचायत समिति सदस्य धनंजय यादव, शिवराज सिंह, प्रदीप कुमार, रमेश सिंह, सुमंत कुमार, सुजीत कुमार, शशिभूषण सिंह, शैलेंद्र शर्मा के अलावा सुरेश पांडेय, सुरेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, अरुण यादव, प्रकाश यादव, सोहन यादव, कारू यादव, अशोक यादव, परमेश्वर महतो, कारी देवी, शंकुतला देवी,प्रमिला देवी, बचिया देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, जागेश्वरी देवी, बबिता देवी, उषा देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी