गुमटी हटाने को ले विवाद, रोड़ेबाजी में थाना प्रभारी, एसआई एवं कई ग्रामीण घायल

सतगावां थाना क्षेत्र के करचैता मोड़ के समीप बुधवार को ग्रामीण।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
गुमटी हटाने को ले विवाद, रोड़ेबाजी में थाना प्रभारी, एसआई एवं कई ग्रामीण घायल
गुमटी हटाने को ले विवाद, रोड़ेबाजी में थाना प्रभारी, एसआई एवं कई ग्रामीण घायल

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): सतगावां थाना क्षेत्र के करचैता मोड़ के समीप बुधवार को ग्रामीणों की आपसी मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में बीच-बचाव में गए थाना प्रभारी, एसआई व कुछ ग्रामीण घायल गए। बताया जाता है कि करचैता मोड़ के पास पिछले कई वर्षों से गुमटी बनाकर विकास कुमार व किशोरी यादव के पुत्र दुकान चला रहे थे। गुमटी के समीप बजरंगबली की प्रतिमा को यहां के ग्रामीणों वर्षों से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं । इधर ग्रामीणों की मंशा बजरंगबली मंदिर को भव्य रूप देने की है। जिसके लिए सभी ने गुमटी को हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता गया और ग्रामीणों ने गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस प्रशासन वहां पहुंची, लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर भी रोड़ेबाजी की जिसमें थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का बायां कान के ऊपर काफी चोट काफी चोट लगी है। वहीं एसआई इकराम खान भी घायल हो गए ।इस दौरान ग्रामीणों ने विकास कुमार, कमलेश कुमार का गुमटी व किशोरी यादव के घर के बाहर बने मेडिकल स्टोर,राशन दुकान व प्रज्ञा केंद्र की मशीनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और किशोरी यादव व उसके 18 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार की भी बुरी तरह पिटाई की। पुलिस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

chat bot
आपका साथी