कोविड हॉस्पिटल से भर्ती तीन मरीज निकले कोरोना की जंग जीतकर

कोरोना से जंग जीतने के बाद होली फैमली स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती 3 लोगों को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। कोडरमा कोविड 19 नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद ने बताया की 117 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आया है जिसमें कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती 3 कोरोना संक्रमित मरीज भी शामिल है। 10 दिनों से भर्ती 3 लोगों का सैंपल जांच के लिये स्वाब लिया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:57 PM (IST)
कोविड हॉस्पिटल से भर्ती तीन मरीज निकले कोरोना की जंग जीतकर
कोविड हॉस्पिटल से भर्ती तीन मरीज निकले कोरोना की जंग जीतकर

संवाद सहयोगी, कोडरमा : कोरोना से जंग जीतने के बाद होली फैमली स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती तीन लोगों को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। कोडरमा कोविड 19 नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ. एबी प्रसाद ने बताया कि 117 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसमें कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीज भी शामिल है। 10 दिनों से भर्ती 3 लोगों का सैंपल जांच के लिए स्वाब लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब ये लोग 14 दिन तक होम क्वारंटाइन पर रहेंगे। इस दौरान सीएस डॉ. पार्वती नाग, डीएस डॉ रंजन कुमार, एसीएमओ डॉ. अभय भूषण प्रसाद, डॉ. शरद कुमार, डॉ. मनोज कुमार, बिनीत अग्निहोत्री सहित अन्य कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ तीनों को विदा किया। वहीं सरकारी एंबुलेंस से उनके घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने, थरमस, विटामिन सी की गोलियां और नींबू भेंट स्वरूप दिये गये। डॉ. प्रसाद ने बताया कि तीनों युवक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। जीवन मिला है दोबारा :

कोविड 19 हॉस्पिटल से डिसचार्ज के दौरान 3 युवकों ज चेहरे खिले हुये थे। उन्होंने कहा कि इस क्षण उन्हें बहुत खुशी हो रही है, जिसे हम ब्यान नहीं कर सकते। ईश्वर की कृपा और यहां के चिकित्सक कर्मियों के सकारात्मक सहयोग से जीवन हमें दुबारा मिला है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में तन्हाई जरूर काटती है, पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी अच्छे से देखभाल किये, हर चीज का एक वक्त होता है, ये सीख लेकर जा रहा हूं, अपने गांव में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करूंगा।

chat bot
आपका साथी