एवरेज बिलिग बंद, दिसंबर तक लेना होगा मीटर

झारखंड बिजली वितरण निगम लि. के जारी के आदेश के बाद घरों एवं प्रतिष्ठानों में न ही विद्युत मीटर लगाने पर जनवरी से काटा जाएगा बिजली कनेक्शन अगर आप बिना मीटर लगाये बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 30 दिसंबर तक मीटर लगवा लें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:20 AM (IST)
एवरेज बिलिग बंद, दिसंबर तक लेना होगा मीटर
एवरेज बिलिग बंद, दिसंबर तक लेना होगा मीटर

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड बिजली वितरण निगम लि. के जारी के आदेश के बाद घरों एवं प्रतिष्ठानों में न ही विद्युत मीटर लगाने पर जनवरी से काटा जाएगा बिजली कनेक्शन, अगर आप बिना मीटर लगाए बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 30 दिसंबर तक मीटर लगवा लें। जनवरी माह से एवरेज बिल बंद कर दिया जाएगा। मीटर नहीं लगाने पर झारखंड बिजली वितरण निगम लि. द्वारा उपभोक्ता को अवैध घोषित करने देने और कनेक्शन काटकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोडरमा के विद्युत अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी सब डिविजन कार्यालय के द्वारा सूची तैयार की जा रही है जो बिना मीटर का बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं सभी को मीटर लगाने की अपील की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि असल में खपत से अधिक बिजली का उपयोग होता है और निगम को इसमें नुकसान उठाना पड़ता है। इसे देखते हुए मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है। अधीक्षण अभियंता दिनेश सिंह ने बताया कि कोडरमा जिला में 32 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके यहां मीटर नहीं लगा हुआ है। वर्तमान में मीटर लगाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और अब लगभग 7 से 8 हजार लोगों के यहां मीटर नहीं है, उसे भी 30 दिसंबर तक लगा दिया जाएगा। मीटर लगने से जो दिनभर गांवों में बल्ब जलाकर छोड़ देते थे, ऐसे में विद्युत बचत के साथ-साथ राशि भी उपलब्ध होगी और ऊर्जा की बचत का एक सार्थक प्रयास होगा।

chat bot
आपका साथी