वज्रगृह हुआ सील, आनेजाने वालों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

कोडरमा के लोकाई स्थित आईटीआई कॉलेज में बने व्रज गृह को आज अलग अलग प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के समक्ष सील कर दिया गया। सतगावा प्रखंड के 73 बूथों के ईवीएम को छोड़कर 279 बूथों का इबीएम कल देर रात तक व्रज गृह में जमा किया जाता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:20 AM (IST)
वज्रगृह हुआ सील, आनेजाने वालों पर रखी जा रही है कड़ी नजर
वज्रगृह हुआ सील, आनेजाने वालों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

कोडरमा : कोडरमा के लोकाई स्थित आइटीआइ कॉलेज में बने वज्रगृह को आज अलग-अलग प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के समक्ष सील कर दिया गया। सतगावां प्रखंड के 73 बूथों के ईवीएम को छोड़कर 279 बूथों का ईवीएम गुरुवार की देर रात तक वज्रगृह में जमा किया जाता रहा। सतगावां प्रखंड के 9 कलस्टर में रखे 73 बूथों का ईवीएम आज सुबह वज्रगृह पहुंचा, जिसके बाद सामान्य पर्यवेक्षक बीएस गढ़वी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी एम तमिलवानन, उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, एसी अनिल तिर्की और एसडीओ विजय वर्मा के अलावे अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सभी ईवीएम का मिलान करने के बाद वज्रगृह को सील कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से सतगावां प्रखंड के 9 क्लस्टर के 73 बूथों का ईवीएम 12 दिसंबर को रात कलस्टर में ही रखा गया था और आज उसे वज्रगृह लाया गया। स्ट्रांग रूम को सील किए जाने के वक्त कई प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार नीरा यादव और राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार भी मौके पर मौजूद थे। वज्रगृह की सुरक्षा तीन स्तर की है। जहां आंतरिक और मध्य सुरक्षा सीआरपीएफ जवानों के जिम्मे है वही वज्रगृह के बाहरी सुरक्षा का जिम्मा जिला पुलिस के जवानों के हवाले हैं, इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर वज्रगृह के आंतरिक और बाहरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और यहां हर आने जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही किसी को अंदर आने की अनुमति दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी