कोडरमा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

झुमरीतिलैया (कोडरमा): रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 16 से 31 अगस्त के बीच ट्रेनों व स्टेशनों पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 06:44 PM (IST)
कोडरमा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
कोडरमा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

झुमरीतिलैया (कोडरमा): रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 16 से 31 अगस्त के बीच ट्रेनों व स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना पर आधारित इस कार्यक्रम में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रेल यात्री व कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा।

धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक आशीष कुमार झा ने फोन पर बताया कि धनबाद रेल मंडल के सभी स्टेशन परिसर व ट्रेनों में स्वच्छ वाटर बूथ की स्वच्छता, पेयजल की गुणवत्ता, नालों एवं शौचालय की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, कचरों का निष्पादन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठन एवं एनजीओं से भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे के द्वारा पूरे भारतवर्ष में 485 स्टेशनों पर सर्वे कराया गया था जिसमें पूरे देश में कोडरमा रेलवे स्टेशन को 95वां, पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर में 5वां एवं धनबाद रेल मंडल के पहला स्थान प्राप्त हुआ था।

किस दिन क्या होगा कार्यक्रम

16 अगस्त को स्वच्छता जागरूकता दिवस।

17 व 18 को स्वच्छ संवाद

19 व 20 अगस्त को स्वच्छ स्टेशन दिवस।

21 व 22 अगस्त को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस।

23 व 24 अगस्त को स्वच्छ परिसर दिवस।

25 व 26 अगस्त को स्वच्छ आहार दिवस।

27 व 28 अगस्त को स्वच्छ नीर दिवस।

29 अगस्त को प्रसाधन दिवस।

30 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस।

31 को स्वच्छता पखवाड़ा की समीक्षा।

chat bot
आपका साथी