राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा करना सबका दायित्व

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा के तत्वावधान में 14 अप्रैल से चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के पांचवें दिन गुरुवार को सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह तथा इंस्पेक्टर सी एफ हुसैन के अलावे प्रीवेंशन टीम के बल सदस्यों द्वारा प्लांट के यूनिट 1 और 2 के सभी केबल गैलरी तथा स्विचगियर रूम का गुड हाउसकीपिग का निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:02 AM (IST)
राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा करना सबका दायित्व
राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा करना सबका दायित्व

जयनगर (कोडरमा): कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा के तत्वावधान में 14 अप्रैल से चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के पांचवें दिन गुरुवार को सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह तथा इंस्पेक्टर सी एफ हुसैन के अलावे प्रीवेंशन टीम के बल सदस्यों द्वारा प्लांट के यूनिट 1 और 2 के सभी केबल गैलरी तथा स्विचगियर रूम का गुड हाउसकीपिग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केबल गैलरी तथा स्विच गियर रूम के इंचार्ज को सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि इस एरिया में किसी तरह का स्क्रैप मैटेरियल नहीं रखा जाना चाहिए। साथ ही साथ लाइटिग का भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने वहां पर तैनात मजदूरों को आग पर काबू पाने की भी जानकारी दी। इसके पश्चात कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के डीएम प्लांट के कर्मचारियों को अग्नि से सुरक्षा की जानकारी दी गई। वहीं सीआईएसएफ के बल सदस्यों के गृहिणियों को फ‌र्स्ट एड फायर फाइटिग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें कई तरह के उपकरणों का प्रयोग कर दिखाया गया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने गृहिणियों को आग से घटने वाली घटनाओं तथा घर में उपयोग होने वाली एलपीजी सिलेंडर के रखरखाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उनसे बचने के भी उपाय बताए। इस दौरान अगर आग लग जाती है तो उसे किस प्रकार कैसी उपकरणों से आग पर काबू पाया जा सकता है डेमो दिखा कर जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार ने कहा कि आग दैनिक जीवन में बहुत ही आवश्यक है परंतु इसका गलत इस्तेमाल भारी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि सेफ्टी नॉ‌र्म्स को अपनाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वह मनुष्य का जीवन हो या फिर देश का कोई अनमोल संयत्र उसकी सुरक्षा करना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है। इसलिए हमें हर समय सावधानी बरतनी चाहिए। इस अवसर पर सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह के अलावे इंस्पेक्टर सी एफ हुसैन, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, प्रधान आरक्षक शेर मोहम्मद, राजकुमार, आर के सिगा, सीबी यादव, आरक्षक राहुल घाडगे, चिटू बोरा, अजय कुमार, सुभाष कुमार, प्रसाद एन, साहिल के अलावे गृहिणियों में किरण सिंह, मधु व्यास, बिन्नी सिन्हा, अमीषा कुमारी, सूतापा कुंडू, स्वस्तिका, ज्योति किरण, अंजलि सोनी, बसंती, नमीता आदि कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी