दूषित पानी छोड़े जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

कोडरमा डीवीसी द्वारा एस पोंड से केमिकल युक्त पानी नाले में छोड़े जाने का घंघरी के ग्रामीणों ने विरोध किया है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पंप हाउस पहुंच कर वहां पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि केटीपीएस द्वारा एस पोंड में छाई फेंकने के बाद उसमें से दूषित पानी नाले में छोड़ दी जाती है जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:36 PM (IST)
दूषित पानी छोड़े जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
दूषित पानी छोड़े जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): डीवीसी द्वारा एस पौंड से केमिकल युक्त पानी नाले में छोड़े जाने का विरोध घंघरी के ग्रामीणों ने किया है। सोमवार को दर्जनों ग्रामीण पंप हाउस पहुंच कर वहां पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि केटीपीएस द्वारा एस पौंड में छाई फेंकने के बाद उसमें से दूषित पानी नाले में छोड़ दिया जाता है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीण महेश सिंह ने बताया कि उक्त नाले से आसपास के गांव के लोग कई त्योहारों में स्नान ध्यान करते हैं परंतु स्नान के बाद उसके शरीर में खुजलाहट शुरू हो जाती है। लोगों के अनुसार उक्त पानी के पीने से कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार केटीपीएस के अधिकारियों को दूषित पानी छोड़ने से रोका जाता है, बावजूद डीवीसी के अधिकारी नहीं मानते हैं। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने पंप हाउस का निर्माण कार्य लगभग 3 घंटे तक रोक कर रखा। बाद में केटीपीएस के मुख्य अभियंता सजल बनर्जी स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर काम शुरू करवाया। इस अवसर पर करियावां पंचायत के मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, राम प्रसाद सिंह, महेश सिंह, महेश पांडेय, बद्री मंडल, परमानंद गिरी, छोटेलाल सिंह, उमेश पांडेय, रितेश सिंह, शशि पांडेय, सरोज सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी