गोपाष्टमी मेला में कवि सम्मेलन कराने का निर्णय

झुमरीतिलैया (कोडरमा): यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में चार दिवसीय 67वां गोपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Oct 2017 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2017 04:41 PM (IST)
गोपाष्टमी मेला में कवि सम्मेलन कराने का निर्णय
गोपाष्टमी मेला में कवि सम्मेलन कराने का निर्णय

झुमरीतिलैया (कोडरमा): यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में चार दिवसीय 67वां गोपाष्टमी मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। पांच दिवसीय मेले में हास्य कवि सम्मेलन, जिलास्तरीय स्कूली बच्चों का नृत्य-संगीत प्रतियोगिता, कोलकाता मशहूर कलाकारों द्वारा रासलीला, फॉक डांस का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान गौशाला परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। मेला में डिजनीलैंड, मीना बाजार, मौत का कुआं एवं विभिन्न तरह खेल-तमाशे लगाये जाएंगे। मेले का उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कोडरमा सांसद डॉ. रवींद्र राय, शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव,पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी हाउ¨सग बोर्ड के चेयरमैन सह बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी सुरेंद्र झा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार से कराने का निर्णय लिया गया।

मेला मंत्री गणेश प्रसाद स्वर्णकार, संरक्षक विजय कुमार पोद्दार ने बताया कि मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम को लेकर सुरेश जैन, छोटेलाल ¨सह, प्रदीप खाटुवाला, पुरुषोत्तम सलूजा, पवन चौधरी, राजेंद्र गुटगुटिया, विमल सरावगी, विनोद कुमार सिन्हा, अजय अग्रवाल, दीनदयाल केडिया, संजय अग्रवाल, विजय ¨सह, प्रदीप कुमार ¨सह, अविनाश सेठ, अरुण वर्णवाल, उदय ¨सह, सुनील भदानी, जागेश्वर यादव, अवतार ¨सह सिटी, महावीर यादव, कैलाश चौधरी, रामरतन महर्षि, शंकर यादव, आयुष पोद्दार को विभिन्न जवाबदेही सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी