बासंती दुर्गापूजा समिति की बैठक

प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में रामनवमी पूजा समिति व महावीर झंडा समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों की एक बैठक रविवार देर शाम को हुई। बैठक में सर्व सम्मति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा धूमधाम से मनाने व रामनवमी के दिन विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा नवीनतम झांकियों निकालने का निर्णय लिया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 07:00 PM (IST)
बासंती दुर्गापूजा समिति की बैठक
बासंती दुर्गापूजा समिति की बैठक

मरकच्चो (कोडरमा): प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में रामनवमी पूजा समिति व महावीर झंडा समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों की बैठक रविवार देर शाम को हुई। बैठक में सर्व सम्मति से दुर्गापूजा धूमधाम से मनाने व रामनवमी के दिन विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा झांकियां निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में इस वर्ष से पश्चिम मुहल्ला के काली मंडा का भी संचालन दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा ही करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महाराज सिंह ने किया जबकि संचालन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में  कांशी तिवारी, बैजनाथ सिंह,मुकुल चन्द्र प्रसाद, कुंवर सिंह, बैजनाथ मोदी,रणजीत सिंह,द्वारिका सिंह, शम्भू सिंह, अशोक कुमार, बैजनाथ सिंह, बिदेशी दास, प्रयाग दास, रविशंकर सिंह रिकू,  बिपिन बर्णवाल,अनिल सिंह, निरंजन पांडेय,सकलदेव सिंह, लक्ष्मण सिंह, शतीस सिंह, रविशंकर तिवारी मंटू,दामोदर विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह,प्रमोद सहाय, दुर्गा राम, गोपाल बर्णवाल, महेंद्र पांडेय, नकुल यादव,बद्री पासवान,राहुल बर्णवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी