वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से बांधी समां

निश्चित तौर पर जयनगर में अवस्थित नीजि विद्यालय षिक्षा के क्षेत्र में जयनगर को एक अलग पहचान दिलायी है। विद्यालय के जितने नाम हैं उतने यहां के षिक्षकों के काम है। बच्चे बेशक प्रतिभावान हैं और प्रतिभावान बनाने में यहां के निदेशक रामदेव यादव प्राचार्य प्रो दशरथ राणा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:12 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से बांधी समां
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से बांधी समां

जयनगर (कोडरमा) : प्रखंड के बाघमारा में शुक्रवार को आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय के 26वें वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रियंका, वीणा, सुमिता, निशा, अनिता, ममता, नूरजहां, कश्मीरी, स्नेहा, सपना तथा काजल ने स्वागत गीत गाकर की। जबकि अर्चना कुमारी ने अंधा कानून है.., गीत गाया। वहीं श्वेता, मनिषा, गायत्री, पूनम, निशा, पुष्पा, लक्ष्मी अंजू, काजल, चांदनी ने गुजराती गीत पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। विद्यालय के सुमित, मोनू, पम्मी, प्रिया, अनामिका, रंजीत, शीतल, सविता, शिल्पी, प्रेम आदि कई छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान युवा म्यूजिकल ग्रुप तिलैया के विशाल कपसिमे, रजनीश झा और मिलन चक्रवर्ती ने बेहतर म्यूजिक प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य मुनिया देवी, मुखिया देवकी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के निदेशक रामदेव यादव, प्राचार्य प्रो दशरथ राणा समेत कई शिक्षकों ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। निदेशक रामदेव यादव ने विद्यालय का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और सर्वांगीण विकास देने का संकल्प दुहराया। कार्यक्रम का संचालन ¨पटू कुमार पांडेय ने किया। मौके पर पुनीत यादव, केदार यादव, लाखपत यादव, कन्हायचंद्र यादव, अर्जुन चौधरी, मुस्ताक खान, निलकंठ बर्णवाल, बीरेंद्र कुमार, भोला यादव, जयप्रकाश यादव, विजय राणा के अलावा विद्यालय के उपप्राचार्य रामचंद्र यादव, अनुशाषन शिक्षक लक्ष्मणचंद्र यादव, महेश्वर पांडेय, प्रभु यादव, विनोद यादव, सिकंदर यादव, शंकर दास, सहदेव पांडेय, सुभाषचंद्रा, शंकर दास, कौलेश्वर राणा समेत कई शिक्षक, छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी