केटीपीएस के आक्सीजन पार्क में शुरू हुआ सेल्फी प्वाइंट

ऑक्सीजन पार्क में हुआ सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 07:36 PM (IST)
केटीपीएस के आक्सीजन पार्क में शुरू हुआ सेल्फी प्वाइंट
केटीपीएस के आक्सीजन पार्क में शुरू हुआ सेल्फी प्वाइंट

केटीपीएस के आक्सीजन पार्क में शुरू हुआ सेल्फी प्वाइंट

संवाद सूत्र, चंदवारा (कोडरमा): कोडरमा ताप विद्युत केंद्र बांझेडीह के टाउनशिप स्थित आक्सीजन पार्क में बुधवार को आइ लव केटीपीएस सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन हुआ। हीरक जयंती समारोह में मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख नंदकिशोर चौधरी ने उद्घाटन किया। मुख्य अभियंता चौधरी ने कहा कि आज के परिवेश में महत्वपूर्ण स्थलों पर जनसमूह को आकर्षित करने व टाउनशिप एरिया को सुंदर बनाने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि केटीपीएस आम लोगों के सहयोग से बना है। इस सेल्फी प्वाइंट पर आम लोगों का भी आना जाना रहेगा। उप महानिदेशक डीसी पांडे ने कहा कि डीवीसी हर वर्ष नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। इसमें अधिकारियों व कर्मियों का विशेष योगदान रहा है। इसके पश्चात टाउनशिप स्थित सभागार में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें डीवीसी कर्मियों ने देशभक्ति गीत सुनाए और बच्चों ने हास्य कविता पेश किया। दर्शको ने डीवीसी कर्मियों के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत-नृत्य को जमकर सराहा। इस दौरान डीवीसी ने अपने पोषक क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रमुख, मुखिया समेत 27 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डूमरडीहा के बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता अर्नव मित्रा, रविंद्र कुमार, सुधीर व्यास रामप्रवेश शाह, अमर ज्योति, रवि शंकर कुमार, आशीष कुमार, श्रवण पांडे, शशि भूषण साहू, नरेश कुमार साव, संजय कुजुर, दिनेश सोनी, संतोष कुमार, डेनियल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी