Koderma, Lok Sabha Election 2019: बाबूलाल बोले- नफरत फैलाने वालों को दें करारा जवाब

Lok Sabha Election 2019. झाविमो ने मतदान से पहले चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। जिले में झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने रोड शो किया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 01:50 PM (IST)
Koderma, Lok Sabha Election 2019: बाबूलाल बोले- नफरत फैलाने वालों को दें करारा जवाब
Koderma, Lok Sabha Election 2019: बाबूलाल बोले- नफरत फैलाने वालों को दें करारा जवाब

झुमरी तिलैया, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019 - झाविमो ने मतदान से पहले चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को जिले में झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में हजारों बाइक व कार के साथ पार्टी समर्थकों ने रोड शो किया। इसके बाद देर शाम झुमरी तिलैया में सभा की गई।

सभा को संबोधित करते हुए झाविमो प्रत्याशी मरांडी ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वालों को जनता करारा जवाब दे। समाज में नफरत फैलाकर भाजपा सत्ता सुख भोग रही है। जनता को वादों के नाम पर छलावा ही मिल रहा है। पिछले पांच वर्षों में रोजी-रोजगार पूरी तरह ठप हो गया। जिले के लोग पलायन करने पर मजबूर हैं। देश के बड़े शहरों में कोडरमा के लोग मजदूरी की तलाश में भटक रहे हैं।

यहां का प्रमुख कारोबार ढिबरा, पत्थर को व्यापक रूप देने का भरोसा दिलाकर रोजगार को ही कुचल दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दिल्ली में बैठकर राज्य का भविष्य तय कर रहे हैं। राज्य की खनिज संपदा का लाभ यहां के गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। पिछले पांच वर्षों में विकास का दावा करने वाली इस सरकार में गरीबी काफी बढ़ गई है। कोडरमा में गरीबी का आंकड़ा चिंताजनक है।

ग्रामीण विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। जिले के गांवों का हाल काफी बेहाल है। पारदर्शिता के नाम पर भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। योजनाओं के नाम पर लूट व कमीशनखोरी है। जनता को छोटे कार्यों के लिए भी संकट का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी व जीएसटी ने व्यवसायियों के कारोबार को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया तो कोडरमा में व्यापक बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता पाने के लिए किस स्तर तक जा सकती है, यह जनता देख चूकी है। उन्होंने कहा कि जनता के पास सारा हिसाब चुकाने का यह बेहतर मौका है। कार्यक्रम को झाविमो, कांग्रेस, राजद, सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी