एनसीसी कोडरमा के लिए बढ़ाई गई 700 रिक्ति

अरविद चौधरी झुमरी तिलैया राज्य के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब एनसीसी में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:42 PM (IST)
एनसीसी कोडरमा के लिए बढ़ाई गई 700 रिक्ति
एनसीसी कोडरमा के लिए बढ़ाई गई 700 रिक्ति

अरविद चौधरी, झुमरी तिलैया: राज्य के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब एनसीसी में शामिल होकर अपने करियर को नई ऊंचाई प्रदान कर सकेंगे। सरकार ने एनसीसी जूनियर डिविजन और जूनियर विग के लिए देश भर में एक लाख कैडेट्स की मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एनसीसी के पूर्ण स्ववित्तपोषण योजना (एफएसएफएफएस) के तहत कैडट्स की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।

इस संबंध में एनसीसी कोडरमा के कर्नल यूके यादव ने बताया कि जिन निजी स्कूल में 500 छात्र-छात्राएं है, वहां पर एनसीसी का प्रशिक्षण कार्य आरंभ किया जाएगा। जिसमें कोडरमा जिला में लगभग 700 कैडेट शामिल हो सकेंगे। इससे बिहार और झारखंड निदेशालय को कुल 4494 अतिरिक्त जेडी, जेडब्ल्यू रिक्तियां आवंटित की गई हैं। इसके पहले अधिकतम सीटों का फायदा सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को मिलता रहा है। लेकिन अब निजी स्कूलों में पढ़नेवाले छात्रों को भी एनसीसी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। कर्नल यादव ने बताया कि कोडरमा 45 एनसीसी बटालियन के अंतर्गत कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा जिला के 31 विद्यालयों के 3520 कैडेट वर्तमान में हैं। इस वर्ष रक्षा मंत्री के द्वारा झुमरीतिलैया निवासी कैडेट प्रशांत तिवारी को रक्षामंत्री अवार्ड दिया गया। वहीं एनसीसी के महानिदेशक के द्वारा सीडी ग‌र्ल्स स्कूल की प्रिया कुमारी और जेजे कॉलेज के सुदीप अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। ::::::: एनसीसी को वैकल्पिक विषय बनाने का स्वागत::::::: नई शिक्षा नीति में एनसीसी को वैकल्पिक विषय बनाने के लिए सहमति दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी विश्वविद्यालय स्वायत्त कॉलेज और कॉलेजों में स्नातक स्तर की पढ़ाई में एनसीसी को वैकल्पिक विषय के तौर पर रखने का निर्णय लिया है। कर्नल यूके यादव ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इसके लागू होने से सभी विद्यार्थियों को लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी