48 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर

संवाद सहयोगी कोडरमा कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच सोमवार को राहत भरी खबर सा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:19 AM (IST)
48 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर
48 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच सोमवार को राहत भरी खबर सामने आई। 48 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौटे। 34 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें आइटीआइ लोकाई स्थित कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया वहीं होली फैमली स्थित कोविड-19 अस्पताल से भर्ती 14 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। लोकाई स्थित कोविड केयर सेंटर में 34 मरीज को डिस्चार्ज किए जाने के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुष्प देकर एवं ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गई। मौके पर एसडीओ मनीष कुमार ने सभी स्वस्थ हुए मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले, जरूरी कार्य पर ही घर से बाहर निकलें। सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को ने 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश भी दिया गया। :::23 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि इधर, सोमवार को जिले में 23 नये संक्रमितों मरीज मिलने के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1732 हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि ट्रूनेट से हुई जांच में 22 और एंटीजन कीट से हुई जांच में एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जबकि 115 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है।

chat bot
आपका साथी