पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को ले मूल्यांकन कार्य किया बाधित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): मैट्रिक एवं इंटर की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए पारिश्रमिक बढ़ाने एव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 09:54 PM (IST)
पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को ले मूल्यांकन कार्य किया बाधित
पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को ले मूल्यांकन कार्य किया बाधित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): मैट्रिक एवं इंटर की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए पारिश्रमिक बढ़ाने एवं शिक्षकों के ठहराव भत्ता को बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सीएच जमा दो उच्च विद्यालय में मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों ने लगभग दो घंटा मूल्यांकन कार्य बाधित रखा। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि सीबीएसई के तर्ज पर शिक्षकों का ठहराव भत्ता एवं कॉपी की जांच की पारिश्रमिक जैक को देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ गुरुवार को राज्यभर में काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन कार्य किया गया था। इधर, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिलाध्यक्ष कार्तिक प्रसाद तिवारी एवं सचिव परेश गागरई ने बताया कि शिक्षकों को 12 से 26 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने की तिथि थी। 12 से 17 अप्रैल तक प्रति शिक्षक 30 कॉपी जांच रहे थे अब उन्हें बढ़ाकर 40 कर दिया गया है। जिले को 79 हजार कॉपियां उपलब्ध कराई गई है जो 6 मई तक जांच की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों का ठहराव भत्ता जो बाहर शिक्षक आए हैं उन्हें 500 रुपया तथा लोकल को 250 रुपये के साथ-साथ वर्तमान में मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रति कॉपी 12 रुपये के बजाए 20 रुपया तथा इंटर की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए 16 के बजाए 25 रुपये तय करने की मांग की है। अगर मांग शनिवार तक पूरी नहीं होती है तो प्रदेश कमेटी के आदेश के बाद 30 अप्रैल से कॉपी का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर रामप्रसाद महतो रमण, अशोक पांडेय, उगेश्वर झा, नारायण गोप, सुनील सिन्हा, उपेंद्र वर्मा, महेश प्रसाद, पंकज कुमार, रामउदित यादव, वीरेंद्र तिवारी, कपिलदेव प्रजापति, वीरेंद्र प्रसाद, महबूब आलम, कृष्णकांत तिवारी, सैय्यद परवेजन अख्तर, मनोहर प्रसाद, विनोद मिश्रा, ¨बदेश्वरी प्रसाद, सहदेव यादव, प्रमोद कुमार, सुखदेव हजाम,कल्याणी सरकार, नूतन सिन्हा, स्वर्णलता, विनीता कुमारी, सरिता कुमारी, अराधना मंडल आदि शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी